
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,
जयपुर / अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए बीकानेर के लूणकरणसर से जयपुर आई एक मासूम सी लड़की ने वह कर दिखाया जो हर लड़की का सपना होता है । जी हाँ हम बात कर रहे हैं मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का ख़िताब जीतने वाली सुस्मिता पुरी की जिसने ना केवल नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 का खिताबी टाइटल अपने नाम किया बल्कि मॉडलिंग में अपने टैलेंट के दम पर मात्र एक साल में ही सुपर मॉडल की पहचान बना कर म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी अपनी शानदार शुरुआत कर दी है ।
राजस्थान की इस बेटी ने अभी रिलीज़ हुए पंजाबी सॉगं इशारा में पंजाब के फ़ेमस सिंगर चिदां सिद्धूके अपोज़िट मुख्य किरदार निभाया है जिसको बहुत पसंद किया जा रहा है । यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही यह सॉगं ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है । सुस्मिता बताती हैं कि उसका मकसद है कि वो शीघ्र ही बॉलीवुड में अपना नाम दर्ज करे और अपनी पहचान एक सारगर्भित अभिनेत्री के तौर पर बनाएं । सुस्मिता ने बताया कि अब तक उस के 7 गाने रिलीज़ हो चुके हैं किन्तु पंजाबी सॉगं को ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है । जल्द ही उसका एक और वीडियो सॉगं रिलीज़ होने जा रहा है जिसमें वो मशहूर हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के साथ मुख्य किरदार में नज़र आएगी । और इस वीडियो एल्बम से भी मुझे काफ़ी उम्मीदें हैं कि यह उनके लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा । सुस्मिता अपनी सफलता का श्रेय अपने मेन्टॉर मिस इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक एवं अपने पिता महेंद्र पुरी को देते हुए कहती है की वो सचमुच जादू की तरह मेरे लिए हर चीज़ को मुमकिन बना देते हैं । शहर में बड़े पोस्टर और विज्ञापनों में जयपुर के बड़े ब्रांड SKJ ज्वैलर्स, मंदाकनी साडीज् एवं रामाज् कुर्तीज् पर लगी सुस्मिता की फ़ोटोज़ उसकी सफलता की कहानी बया करती है ।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏼👇🏼
https://chat.whatsapp.com/JSdi8N1O64B33fiGINy0XL