breaking newsबीकानेरहादसा
कार की टक्कर से दो पुलिसकर्मी घायल,पीबीएम में चल रहा है इलाज

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो कानिस्टेबल घायल हो गये। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाने में कार्यरत जुबेर खांन अपने साथी कानिस्टेबल सुशील के साथ ड्यूटी पूरी कर घर जा रहे थे कि अचानक गंगाशहर की ओर से तेज गति से आ रही कार ने जैन स्कूल के आगे टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार जुबेर खांन और सुशील गंभीर घायल हो गये। जिन्हें राहगीरों की मदद से पीबीएम में भर्ती करवा गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह अस्पताल पहुंचे। सिंह ने बताया कि कार सवार मौके से फरार हो गया है। कार को जब्त कर गंगाशहर थाने में रखी गई है। फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।