किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई को मिली जान से मारने की धमकी

THE BIKANER NEWS किन्नरों द्वारा किन्नर समाज की महिलाओं को तंग-परेशान करना व जान से मारने की धमकी देना तथा अश्लील फोटों व मैसेज भेजने की शिकायत को लेकर किन्नर समाज बीकानेर की अध्यक्ष मुस्कान बाई अपने साथी किन्नरों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
किन्नर मुस्कान बाई ने बताया कि वह किन्नर समाज बीकानेर की अध्यक्ष है तथा रियासतकालीन प्रथा के अनुसार किन्नर की गद्दी पर आसीन हूं। मुस्कान बाई ने बताया कि सादुलशहर निवासी किन्नर सोणी बाई उसे व उसके साथ किन्नरों को तंग-परेशान कर रही है तथा आये दिन धमकियां देती है। आरोप है कि सोणी बाई किन्नर ने छत्तरगढ़ आदि इलाकों में भी अन्य को दे दिया है बधाई आदि के अधिकार जो अध्यक्ष व उसके समाज के किन्नरों को प्राप्त है, वह अन्य किन्नरों को दे रही है। जबकि यह अधिकारी समाज के अध्यक्ष के पास है। मुस्कान बाई ने बताया कि सोणी बाई किन्नर के साथ अन्य लगभग 15 पंजाबी किन्नर है जो मुझे व मेरे साथी किन्नरों को तंग परेशान कर रहे है तथा जान से मारने की धमकियां दे रहे है एवं दूसरे इलाकों में सूरतगढ़, हनुमानगढ़, लूणकरणसर, घड़साना, अरजनसर आदि इलाकों में किन्नरों को भी तंग-परेशान करते है तथा धमकियां देते है।
मुस्कान बाई ने बताया कि सोणी बाई किन्नर अपने मोबाइल नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकियां दे रही है तथा उसके मोबाईल पर अश्लील व गंदे फोटो व मैसेज भेजती है, जिसकी रिकॉर्डिंग भी है। मुस्कान बाई का आरोप है कि सोणी बाई किन्नर धमकी देती है कि तुम्हे और तुम्हारे साथी किन्नरों को जान से मार दूंगी और अपने साथी किन्नरों से फोन भी करवाती है।