Uncategorized
कृष्णेश्वर मंदिर में कल होगा फागोत्सव का आयोजन

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर:- बीकानेर में होली के त्योहार पर फागउत्सव की धूम रहती है।घरो मन्दिरो में जगह जगह आयोजन होते है जिसमे भक्त ठाकुरजी संग फूलो से और गुलाल से होली खेलते है।
इसी क्रम में राधा कृष्णा जी के श्री कृष्णेश्वर मंदिर करमीसर रोड़, मुरलीधर व्यास नगर में दिनांक 20 मार्च 2024 को रात्रि 8 बजे फाग उत्सव का आयोजन होगा
बिग बी हाउस बीकानेर के अमित कुमार जोशी ने बताया कि फाग उत्सव में किशोर भा और उनके ग्रुप के द्वारा भजन के साथ फागोत्सव की प्रस्तुति दी जाएगी।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇