कॅरोना का कहर जारी आज आये इतने संक्रमित
Jun 23, 2022, 11:49 IST
बीकानेर में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीकानेर में कल कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत भी हुई वही आज बीकानेर में एक साथ 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।
आज आए कोरोना संक्रमित मरीज नत्थूसर गेट, बैनीसर बारी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, नापासर, इंदिरा कॉलोनी,गंगाशहर,फड़बाज़ार, रामपुरा बस्ती,अंबेडकर कॉलोनी और कोलायत क्षेत्र से हैं।