केंद्रीय और राजस्थान के कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में होगी बढ़ोतरी

THE BIKANER NEWS:- जयपुर। राजस्थान के कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता-महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता-महंगाई राहत 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएंगे। वित्त विभाग ने शुक्रवार को इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी और उच्च स्तर से मंजूरी के बाद जल्द ही आदेश जारी होने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार महंगाई भत्ता-महंगाई राहत में बढ़ोतरी का लाभ एक जनवरी से दिए जाने की तैयारी है। संभावना है कि अप्रेल में मिलने वाले वेतन में बढा हुआ डीए जुड़कर आएगा, जबकि जनवरी से अब तक की बढ़ी हुई राशि जीपीएफ में जमा होगी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने गुरुवार को चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की थी। अभी तक केन्द्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था, जो अब बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार, यदि डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाता है, तो मकान किराया भत्ता (HRA) में वृद्धि होगी। इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों के टेक-होम वेतन में इजाफा होगा।