
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के किसी
समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे पिकअप सवार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गए। स्पीड से आ रही पिकअप की इस टक्कर से एक युवक की मौत।हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो
गए। इनमें से एक को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।।पुलिस के अनुसार आडसर बास के
रहने वाले 32 साल के हसम पुत्र।असद अली की मौत हो गई। वहीं सीताराम पुत्र मोहन सिंह (40) और प्रेम सोनी (30) निवासी आडसर।बास घायल हो गए हैं। एक अन्य घायल आसिफ खान (30) गंभीर।रूप से घायल है। उसे बीकानेर के
पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।।बीकानेर में केटरिंग का काम करने वाली एक टीम श्रीडूंगरगढ़ गई थी ।
वहां से वापस लौटते समय पिकअप।गाड़ी में खाना बनाने के सामान।के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। राहगीरों ने ही रास्ते में गाड़ी रोककर राहगीरों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें एक की रास्ते में मौत
हो गई। जिसका शव अब पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। चार घायलों में दो को मामूली चोट
आई है, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हुए थे। इन्हीं में एक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस
मौके पर पहुंच गई। राहगीरों और श्रीडूंगरगढ़ की समाजसेवी संस्थाओं घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला।