breaking newsदेशधर्मबीकानेर
गोली लगने से श्रीनगर में बीकानेर के जवान की मौत

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के अनंतनाग
में तैनात बीकानेर के जवान राम स्वरूप कस्वां (24) की गोली लगने से मौत हो गई। आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वे नोखा के पांचू गांव के रहने वाले थे। जिला सैनिक अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया- उनकी मौत
फिजिकल कैजुअल्टी है। सिर में गोली लगी है, जिसकी जांच की जा रही है। जुलाई में ही अनंतनाग में राम स्वरूप कस्वां की पोस्टिंग हुई थी। उनकी पार्थिव देह को गुरुवार को पांचू लाया जाएगा। इससे पहले सूचना आई थी कि वे पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए हैं, लेकिन बाद में सेना के अधिकारियों ने बताया कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है।