google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरमनोरंजन

कैमल फेस्टिवल के दूसरे दिन हंगामा,मिस मरवण प्रतिभागी बैठी धरने पर

THE BIKANER NEWS:/बीकानेर:- अंतरराष्ट्रीय ऊट उत्सव 2024 के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। पहले सोशल मीडिया से जुड़े कुछ ब्लॉगर्स को मीडिया बॉक्स में एन्ट्री नही दी गयी और उनके साथ बदसलूकी की गई जबकि उनके पास एंट्री कार्ड थे जो खुद आयोजन करने वालो ने दिए थे उनको।उसके बाद मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता विवादों में रही।मिस मरवण में उपविजेता रहने वाली पारूल के चयन को लेकर अन्य प्रतिभागियों ने करणीसिंह स्टेडियम में मंच पर ही घरना दे दिया।उनके धरने पर बेठे होने के बावजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी अपने घर चले गये।9बजे के आसपास शुरू किए इस धरने पर लडकिया डटी रही।फिर कब बात कलेक्टर तक पहुची तो कलेक्टर मोहदय ने ज पर्यटक विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ को फोन किया और स्टेडियम पहुचने के आदेश दिए।रात 11:30पर राठौड़ दुबारा स्टेडियम पहुचे और लड़कियों की बात सुनी।लड़कियों ने आरोप लगाए है कि उपविजेता पारूल के का निर्णय गलत है।साथ ही मिस्टर बीकाणा का चयन भी गलत है।

वही अनिल राठौड़ ने कहा की पारुल के चयन पर नोटशीट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।फैसला जजो ने किया था इसलिये में कुछ नही कह सकता।

हर्षिता मिस मरवण और श्री कांत व्यास मिस्टर बीकाणा बने वही आशा मिसेज मरवण और सूर्य प्रकाश पुरोहित ढोला मरवण बने है

Back to top button