कॉमेडियन के अपहरण के मामले मे आया नया मोड़,देखे वीडियो
Jan 22, 2025, 15:48 IST
THE BIKANER NEWS. श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम से दावे किए जा रहे सोशल मीडिया कॉमेडियन के अपहरण के दावों के बीच उसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमे युवती एक युवक के साथ विवाह रचा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो जोधपुर में आर्य समाज का है जिसमे युवती उसी लड़के के साथ विवाह रचा रही है जो महिला की माँ द्वारा दर्ज करवाई गई अपहरण मामले में आरोपी बनाया गया है। आपको बता दे कल से ही मुकेश की कॉमेडी की इस कलाकार के अपहरण की खबर के बाद पुलिस जांच में जुटी है। अब ये वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा है कि उसने अपने प्रेमी के साथ विवाह किया है। देखे वीडियो👇👇👇 https://www.instagram.com/reel/DFH85VwMLOx/?igsh=YnJmYXBpMjBzNWll