कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर

सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के मुताबिक अब ये अभ्यर्थी एक बार फीस देकर अपना वनटाइम रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
इस रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करवाने के बाद अभ्यर्थी राज्य सरकार के डिपार्टमेंट में निकली तमाम भर्ती के एग्जाम योग्यता के अनुसार दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें बार-बार एग्जाम फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फीस 400 से लेकर 600 रुपए निर्धारित की है, जो अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है।
कार्मिक विभाग ने आज इसका एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 600 रुपए, सभी तरह के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से 400 और दिव्यांगजनों से 400 रुपए वनटाइम रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को अपनी अलग-अलग SSO आईडी जनरेट करनी पड़ेगी।
हर साल 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देते हैं एग्जाम
राजस्थान में हर साल 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी कॉम्पिटिशन एग्जाम देते है। इसमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी टीचर, पुलिस, ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य विभागों में होती है, जहां बड़ी संख्या में एक साथ भर्ती निकाली जाती है। ये भर्ती ज्यादातर कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से की जाती है। अभी हर अभ्यर्थी को हर एग्जाम के लिए अलग-अलग फीस देनी पड़ती है।
बजट घोषणा पर अमल हुआ
इस साल जब वित्तवर्ष 2023-24 का बजट पेश किया गया तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को राहत देने के लिए ये घोषणा की थी। हालांकि, इसके पीछे मुख्य कारण आगामी विधानसभा चुनाव और बार-बार लीक हो रहे पेपर को माना जाता है।
चुनाव में बेरोजगार युवाओं को रिझाने के लिए सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही पेपर लीक से अभ्यर्थियों को होने वाले आर्थिक नुकसान को देखते हुए भी ये फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इससे पहले सभी अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा शुरू की थी। कॉम्पिटिशन एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में घर से एग्जाम सेंटर तक आने-जाने के लिए कोई किराया नहीं लिया जाता।