
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाने के कॉस्टेबल ने रात में युवती को किया गंदा मैसेज।युवती की शिकायत पर एसपी गौतम ने किया निलंबित।गंगाशहर निवासी युवती को अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराना था ।इसके लिए थाने के कॉस्टेबल खैराज से मिलना हुआ।खैराज में युवती से नजदीकी बढाने की कोशिश की और रात में गन्दा मैसेज भेज दिया। युवती ने इसकी शिकायत एसपी के सामने पेश होकर कर दी।एसपी ने मामले की छानबीन करने के बाद कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है।