breaking newsजुर्मबीकानेर
शहर के व्यस्तम मार्ग पर बिस्सा के साथ छीनाझपटी,मोबाइल ले भागे नकाबपोश

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में नही थम रही है लूटपाट चोरी और छीनाझपटी की वारदातें। आये दिन शहर में झपटामार वारदांतो को अंजाम दे रहे है और पुलिस की पकड़ से बाहर है।ताजा मामला कल रात हेडपोस्ट ऑफिस के पास का है जहां गिनाणी निवासी वासु बिस्सा s/o राधेश्याम बिस्सा के साथ घटना घटी। वासु ने बताया की कल रात करीब 10:50 के आसपास साइकल पर जा रहा था।अचानक बाइक पर दो युवक आये जिन्होंने मुह पर कपडा बांध रखा था।उन्होंने मेरे हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गये। ऐसी वारदाते शहर में आये दिन हो रही है लेकिन है बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।