
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर | बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में होटल-बार मे तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 5-7 युवको ने बोथरा काम्पलेक्स के पीछे होटल – बार में घुसकर मारपीट
और तोड़फोड़ की । होटल – बार में आग
लगाने की धमकी दी और फरार हो गए। करणी भवन होटल के पीछे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले दीपेन्द्रसिंह भाटी की ओर से इस संबंध में कोटगेट थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बोथरा कॉम्पलेक्स के पीछे सिद्धि विनायक नाम से उसका होटल-बार है। शुक्रवार की रात को राजा भाटी, अभिषेक पंवार, छेलूसिंह व तीन-चार अन्य लोग लोहे की रॉड, लाठी लेकर वहां पहुंचे और मैनेजर उमाशंकर मोदी से गाली गलौज.मारपीट की। आरोपियों ने रिसेप्शन पर तोड़फोड़ की । होटल में कांच की खिड़की, दरवाजे, फ्रीज, एसी, कुर्सी, काउंटर तोड़ दिए और तीन-चार लाख रुपए का नुकसान किया। उन्होंने फ्री में शराब पिलाने और खर्चा देने की मांग की और नहीं देने पर होटल – बार में आग लगाने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से 50 हजार की शराब, बीयर और 20 हजार की नकदी छीनकर फरार हो गए। कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।