कोलकाता के इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बस सेवा बंद,यात्रियो के लिए बड़ी समस्या

कोलकाता खबर:- बैरकपुर : बैरकपुर-बारासात 81 नंबर रूट पर गत 14 सितंबर से बस सेवा बंद पड़ी है। इसके पीछे की परेशानियों को लेकर गुरुवार को बैरकपुर में जायन्ट काउंसिल ऑफ बस सिंडीकेट ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए अपनी बात रखी। काउंसिल के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि 13 सितंबर की रात इस रूट की एक बस बैरकपुर के मनीरामपुर 2 पैसा घाट इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। बस से एक व्यक्ति को धक्का लगा था हालांकि उस घटना के बाद से ही स्थानीय लोग व कुछ श्रमिक संगठन के लोगों ने इस रूट की बसों को चलने नहीं दे रहे हैं। कुछ बसों में तोड़फोड़ भी की गयी थी। तपन का आरोप है कि वे लोग इस परेशानी को लेकर प्रशासन के पास भी गये हैं हालांकि उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। ऐसी स्थिति में उनकी और बस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर वे सुनिश्चित नहीं हो पा रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन अगर इस ओर कार्रवाई नहीं करेगा तो बसें कैसे चलेंगी। तपन मुखर्जी ने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के दो महकमों और कई ग्रामों के लोग इस बस सेवा पर ही निर्भर करते हैं। कई लोग इस बस रूट पर ही रोजी रोजगार के लिए निर्भर हैं। उन सबके सामने पूजा के इस माहौल में बड़ी समस्या खड़ी हुई है।