google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

Train News:- राजस्थान को मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात, इस गाड़ी का किया विस्तार

THE BIKANER NEWS:-राजस्थान:;रेलवे प्रशासन की ओर से मंगलवार (14 जनवरी) से कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 61614 / 61613 का संचालन रेल मंत्रालय की सहमति से अब घाटोली तक किया जाएगा।

अब तक इस रूट पर यात्रियों के लिए रेल सेवा अकलेरा स्टेशन तक ही थी जिसको विस्तारित कर जूनाखेड़ा तक किया गया है। साथ ही घाटोली-झालावाड़ सिटी-घाटोली के बीच नव निर्मित रेल लाइन पर गाड़ी संख्या 06605/06606 नई स्पेशल मेमू गाड़ी का शुभारंभ भी 14 जनवरी से किया जा रहा है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि 14 जनवरी को गाड़ी संख्या 61614 कोटा-घाटोली मेमू ट्रेन कोटा से शाम 7.20 बजे प्रस्थान कर झालावाड़ सिटी 9.08 बजे, झालरापाटन 9.19 बजे, जूनाखेड़ा 9.32 बजे, अकलेरा 9.54 बजे आगमन कर रात 10.45 बजे घाटोली स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 61613 घाटोली-कोटा मेमू ट्रेन घाटोली से 15 जनवरी को सुबह 4.45 बजे प्रस्थान कर अकलेरा 4.54 बजे, जूनाखेड़ा 5.29 बजे, झालरापाटन 5.42 बजे, झालावाड़ सिटी 5.53 बजे आगमन कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए कोटा सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी।

Back to top button