breaking newsकोलकात्ताजुर्म
कोलकाता:-फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,40 लोग गिरफ्तार

कोलकाता खबर:-महानगर में बीती रात एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुवा है।मिली जानकारी के अनुसार चौरंगी इलाके में छापेमारी कर ट्रांसलिक्स नाम के संस्थान से पाँच महिलाओ सहित करीब 40 लोगो को गिरफ्तार किया है।ये जालसाज इंटरनेट दिलाने के नाम पर विदेसी नागरिकों से बातें करते और उनको जाल में फंसाकर एक विशेष सॉफ्टवेयर से उनके खातों से पैसा चुराकर विदेसी बैंको में जमा कर देते।फिर उन पैसों को हवाला या बीटकोंन या गिफ़्ट के जरिये कही और भेज देते थे।।पुलिस अब इनसे पूछताछ कर अंतरराष्ट्रीय लिंक भी तलाश रही है