कोलकाता महानगर में बीकानेर की आर्या व्यास ने लहराया फरचम,10th बोर्ड में स्कूल टॉप

कोलकाता खबर:- कोलकाता महानगर शिक्षा के के मामले में हमेसा ही आगे रहा है ।आज बंगाल दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी हूआ है डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम 2024 में उत्तर बंगाल में कूच बिहार जिले के कूच बिहार रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है।
महानगर के बड़ाबाजार की माहेश्वरी बालिका विधालय ने भी फरचम फहराया है ।विधालय की छात्रा आर्य व्यास D/O श्री अशोक कुमार व्यास ने पूरी स्कूल में टॉप किया है। आपको बता दे की आर्या व्यास बड़ाबाजार के 1no Dhaka Patti में अपने ममी पापा के साथ रहती है और उनका पूरा परिवार बीकानेर से है। आर्या ने कुल 89% अंक प्राप्त कर के स्कूल का और परिवार का नाम रोशन किया है।
आर्या के अव्वल अंक हासिल करने पर बीकानेर में प्रवास कर रहे परिवारजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई है।
राशि किराडू ने 72%अंक हासिल कर स्कूल के टॉप 10 में जगह बनाई है
सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं बालिका विद्यालय की प्रबंधन समिति को सभा परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Maheshwari Balika Vidyalaya (UNDER MAHESHWARI SABHA)
4, Sovaram Bysack Street,
Kolkata-700 007
RESULT OF MADHYAMIK 2024
TOPPERS
1ST
ARYA VYAS
621☆
89%
2ND
SANDHYA KUMARI
546
78%
3RD
SHAURYA PANDEY
539
77%
4TH
SAGUN SINGH
512
73%
5TH
ARPITA MISHRA
510
73%
6TH
RASHI KIRADOO
505
72%
9 लाख 23 हजार 636 में से 7 लाख 56 हजार 252 परीक्षार्थी हुए पास, 83.31 प्रतिशत रहा रिजल्ट, लड़कों से लड़कियां आगे।
कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇