बीकानेर
Bikaner:-घरेलू बिजली का बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश,विभाग ने भेजा 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, जोधपुर विधुत वितरण निगम की बड़ी चूक आई सामने,घरेलू बिजली उपभोक्ता को थमा दिया 29 करोड़ रुपये से अधिक का बिल जिसे देखकर उपभोक्ता के उड़े होश मामला नोखा कस्बे का है। नोखा निवासी नवीन भट्टड़ ने बताया की उसके घर मोहनलाल रामलाल के नाम से बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है शुक्रवार को उसके मोबाइल पर विजकी बिल का मैसेज आया जिसे देख वह चौक गया। बिल की राशि 29 करोड़ से अधिक थी। जब उसने बिजकी विभाग के अधिकारियो फ़ोन किया तो किसी ने फोन नही उठाया शनिवार को वे ऑफिस जाकर इसकी शिकायत करेगे नवीन ने बताया कि उसे घर सोलर प्लांट भी लगा है उसके बावजूद करोड़ो का बिल आया है। यह मामला सामने आने के बाद विजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।