google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेरशिक्षा

नवरात्री पर्व पर इस स्कूल में हुआ कन्या पूजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 15 ,देश मे चैत्र नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्री में देवी की उपासना होती है। बीकानेर में भी हर घर मे देवी पूजन के बाद कन्या पूजन भी होता है। आज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय अक्कासर में भी कन्या पूजन का आयोजन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक शिव कुमार जोशी ने बताया कि स्कूल भी शिक्षा का मंदिर है इस लिए नवरात्री के पावन पर्व पर कन्याओ के पैर धोकर माथे पर तिलक लगाया और प्रसाद के साथ उपहार भी प्रदान किये और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। कन्या पूजन में स्कूल के
भरत जी,जसोदा जी,ज्योति जी महात्मा,ज्योति जी मीना
दिव्या जी और पूरा स्थाफ उपस्थित रहा और सब ने कन्याओ का पूजन किया।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/IEyhLkmuqQ77K4yeIGbCnV

Back to top button