breaking newsबीकानेरहादसा
कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से बीकानेर के युवक की मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के युवक की कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से मौत।मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम प्रेम प्रकाश शर्मा है और मोहता चौक का निवास है।युवक बुधवार अल्प सुबह तालाब में नहाने उतरा था और गहरे पानी मे चला गया जिसे उसकी डूबने से मौत हो गयी।शव कोलायत की सीएचसी की मोचरी में रखा दिया है और परिजनों को सूचना कर दी गयी है।