Movie prime

क्रिकेट कोलकाता:-PPL के पहले मुकाबले में पुखराज हर्ष की घातक गेंदबाजी के सामने काका इलेवन ने टेके घुटने

 

कोलकाता खबर:-देश मे एक और आईपीएल चल रहा है तो वही दूसरी तरफ कोलकाता महानगर में भी PPL क्रिकेट टूर्नामेंट की सुरुवात हुई है।कोलकाता महानगर में पुष्करणा समाज के बीकानेर मूल का एक बड़ा तबका रहता है। आयोजनकर्ता बसन्त किराड़ू (काका) ने बताया की ppl का आयोजन हमारे भाई स्व सुनील व्यास की याद में किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ीयो को प्रोत्साहन करना और नई प्रतिभाओं को आगे लाने का है और ऐसी बहाने समाज के सभी वरिष्ठ और युवा का मेलमिलाप भी हो जाता है। किशोर किराड़ू ने बताया की आज सभी मे खासा उत्साह दिख रहा है।सब से पहले मैदान में स्व सुनील व्यास को याद कर के 2मिनट का मौन रखा और छाया चित्र पर पुष्प अर्पिर्त कर टूर्नामेंट की सुरुवात हुई। पहला मैच पुष्करणा हार्ट विनर और पुष्करणा काका इलेवन के बीच खेला गया।20 ओवर के इस मुकाबले में काका इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का निर्णय लिया।काका ने बताया की सुबह पिच पर नमी दिखाई दे रही है जिसका फायदा पहले बोलिंग को मिलने वाला है तो हमने बोलिंग चुनी।हार्ट विनर की सुरुवात बढ़िया रही निखिल और अमित ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर कर टीम को अच्छी सुरुवात दिलाई लेकिन काका की टीम से नरेश किराड़ू ने इस साझेदारी तोड़ा उसके बाद विकेट गिरते रहे और 124 रन बनाये।125 रन का पीछा करने उतरी काका इलेवन पुखराज हर्ष के 4 ओवर के खतरनाक स्पेल में ही घुटने टेक दिए और पूरी टीम 10 ओवर में 78 रन पर ही आल आउट हो गयी.पुखराज हर्ष के 4 विकेट की बदौलत मेन ऑफ द मैचे का पुरस्कार मिला

क्रिकेट कोलकाता:-PPL के पहले मुकाबले में पुखराज हर्ष की घातक गेंदबाजी के सामने काका इलेवन ने टेके घुटने

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m