breaking newsराजस्थान
क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर,इस खिलाड़ी का हुआ निधन

THE BIKANER NEWS. राजस्थान क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. पूर्व रणजी और घातक खिलाड़ी रोहित शर्मा का निधन हो गया हैl पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा बीमार चल रहे थेl जिसके बाद आज खिलाड़ी जिंदगी और मौत के बीच की जंग में हार गएl और शनिवार को अंतिम सांस लीl बता दें कि पिछले कुछ दिनों रोहित शर्मा से बीमार चल रहे थेl इसके बाद आखिर में उनका निधन हो गया हैl वहीं खिलाड़ी के करियर पर नजर डाले तो रोहत ने राजस्थान से 7 रणजी मैच खेले थेl इसके अलावा 28 एक दिवसीय रणजी मैच व 4 टी20 मैच खेले थेl