बीकानेर
खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास 80 से ज्यादा उम्र के 11 जोड़ों को करेगा सम्मानित

THE BIKANER NEWS.खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इष्ट देव दरियादेव जी की जयंती पर 6 सितम्बर को नागणेची माता जी मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगीlप्रन्यास की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मेले की शुरुआत शाम पांच बजे से की जायेगीl जो कि रात 9.30 बजे तक चलेगाlइस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 80 साल से अधिक आयु के 11 जोड़ो को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगाl