खबर का असर,माननीय न्यायाधीश महोदय ने किया औचक निरीक्षण

THE BIKANER NEWS स्वर्णनगरी में 14 दिसंबर को।खाना पूर्ति बने रैन बसेरा मात्र 10 दिनों में जिले के माननीय न्यायाधीश महोदय ने सोमवार को रेलवे स्टेशन सहित सभी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कियाlजहां भी अव्यवस्था पाई गई, संबंधित प्रशासन को समुचित व्यवस्था करने के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
खुले आसमान में कोई भी मौत का कारण नहीं बने
गौरतलब है इस हाड़ कंपाती सर्दी में हमारे प्रतिनिधि ने स्वयं घटना स्थल का रात्रि के समय रेलवे स्टेशन पर बने रेलवे स्टेशन के समीप बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। किसी ने मुद्दा नहीं उठाया सिर्फ द बीकानेर न्यूज ने इस मुद्दे को प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य किया।खबर पर गौर करते हुए माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा निरीक्षण के द्वारा तत्काल समूची व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि इस सर्दी में खुले आसमान में किसी की मौत न हो सके।
कैलाश बिस्सा