breaking newsजुर्मदेशबीकानेर
खाजूवाला बॉर्डर पर मिला पाक रेंजर लिखा कबूतर,पैरों में बंधे तीन छल्ले

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी ना-पाक हरकतों से बाज नही आ रहा है।बॉर्डर क्षेत्र में कभी ड्रोन के जरिये नशे का सामान गिरा रहा है तो कभी कबूतरों के जरिये जासूसी को अंजाम देने की नाकाम कोशिस करता है।आज गुरुवार सुबह बीकाने के खाजूवाला बॉर्डर पर स्थानीय शिक्षक रोहिताश सिंह ने एक कबूतर को देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर बीएसएफ और खुफिया एजंसियों की टीम पहुँची तो देखा कबूतर के पैरों में तीन अलग अलग रंग के छल्ले बंधे थे और पंखों पर पाक रेंजर लिखा था।खाजूवाला थाना के एसआई वेद प्रकाश और खुफिया एजेंसियां अब कर रही है जांच