
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:;दिनांक 14.07.2024 को अमर मोदी निवासी बडा बाजार लक्ष्मीनाथ के मन्दिर के पास बीकानेर ने साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल को कॉल करके बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन मेरे फोन पर लिंक भेजकर हैक कर लिया और मेरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कुल 30,000 रूपये का फ्रोड कर लिया है। जिस पर उक्त कम्पलेन प्राप्त होने पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त फ्रोड मे प्रयुक्त खातों को ब्लोक करवाया। दिनांक 08.08.2024 को पीडित अमर मोदी के खाते मे रिफण्ड करवाया। जब पीड़ित के पास सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आया तो पीडित अमर मोदी कार्यालय आकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस को धन्यवाद दिया ।