
THE BIKANER NEWS:- गुरुवार दोपहर को एक युवक ने पानी की टँकी से नीचे छलांग लगा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा श्रीगंगानगर में हुआ है जहां वकीलों वाली डिग्गी के पास ओवरहेड वॉटर टैंक पर चढ़ कर अज्ञात युवक जैसे ही नीचे कूदा वह बिजली की तारो में उलझने के बाद नीचे गिरा। उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। टंकी से कूदने का वीडियो भी किसी ने बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टंकी के ऊपर खड़े उस युवक का क्लोजअप फोटो भी लिया गया है। युवक नीचे कूदा फिर तारों से टकरा कर नीचे गिरा। युवक के कूदने से लेकर सड़क पर नीचे गिरने तक की इस घटना की वीडियो भी शूट की गई है।
युवक को हॉस्पिटल भेजा गया है।
कोतवाल पृथ्वी पाल सिंह ने बताया कि प्रेम नामक यह युवक इंदिरा कालोनी का रहने वाला है। दो माह पहले मुंबई में जूते चप्पल बनाने का काम करता था। इसकी मां बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि प्रेम नामक इस युवक के पास कोई काम नहीं है। उसका इलाज चल रहा है, अभी वह बेहोश है।
देखे वायरल वीडियो👇👇👇
https://www.facebook.com/share/r/AwFXvzcokVr5Gkfe/https://www.facebook.com/share/r/AwFXvzcokVr5Gkfe/