google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

अल्पसंख्यक छात्रावास निरस्त करने की मांग को लेकर मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त विकास समिति मंगलवार को करेगी सद्बुद्धि, सद्भावना यज्ञ एवं एक दिन का सांकेतिक धरना

30 मई 2023
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आवंटित अल्पसंख्यक छात्रावास को मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से अन्यंत्र स्थान्तरित करने की मांग को लेकर मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त विकास समिति के बैनर तले करमीसर चौराहे के पास स्थित शनिदेव मंदिर के आगे सद्बुद्धि, सद्भावना यज्ञ व सांकेतिक धरना दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक
डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि आवंटित छात्रावास का स्थानांतरण करने की मांग स्थानीय निवासी करीब एक पखवाड़े से कर रहे है इससे पूर्व मुख्यमंत्री, संभागीय आयुक्त, और अन्य सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, यदि आगामी दिनों में यह स्थानन्तरित नहीं होगा तो सम्भवतः जन आंदोलन भी किया जा सकता है,अभी तक इस मामले पर सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिए जाने के कारण मंगलवार को सांकेतिक धरना ओर सद्बुद्धि, सद्भावना यज्ञ करना पड़ा है।


इससे पूर्व जन जागरण बैठके भी की गई जिसमें पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानन्द व्यास, वार्ड पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य, क्रमिसर पार्षद प्रतिनिधि हेमाराम चौधरी, युवक कांग्रेस के नेता हंसराज बिश्नोई आदि ने समर्थन दिया आज उप संयोजक रासबिहारी जोशी,सचिव पुरुषोत्तम पुरोहित,राजेश आचार्य, उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी, नरेंद्र नाथ पारीक, भैरू रतन “सन्नू महाराज” ,पवन स्वामी, लक्ष्मण पंवार आदि ने अलग अलग सेक्टर ओर विभिन्न क्षेत्रों जिसमे मंदिर ट्रस्टियों, बागीचियो के ट्रस्टियों ओर करमीसार गांव में जनसम्पर्क कर धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की।

Back to top button