google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

गंगासागर में श्री पुष्टिकर सेवा समिति सेवा शिविर आज से तीर्थयात्रियों के लिए चालू

कोलकाता खबर:- मकर संक्रांति पर्व पर गंगासागर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए श्री पुष्टिकर सेवा समिति गंगासागर में सेवा शिविर लगाती है जो आज विधिविधान से चालू कर दिया गया है। सागर मेला के सेवा शिविर में रहने एवं खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था है। इच्छुक यात्री से आग्रह है, जाने से पहले समिति के मेला संबंधित कार्यकर्ता को सूचित अवश्य कर दें, ताकि गंगा सागर मेला सेवा शिविर में आपकी व्यवस्था की जा सके। सागर मेला सेवा शिविर 3 नंबर रोड पर स्थित है, सेवा शिविर 12 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगा। मकर संक्रांति पर्व पर अवश्य आवे और तीर्थाटन का लाभ उठा कर हमें अनुग्रहित करे
सेवा मंत्री
के.लाल ब्यास
९८३११६५४२६

Back to top button