
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-जी,20 प्रोग्राम में माननीय प्रधानमंत्री को बीकानेर की उस्ता कला ,गोल्डन आर्ट का दिया डेमो बीकानेर के चित्रकार कमल किशोर जोशी ने ।
जी,20 प्रोग्राम मैं बीकानेर के युवा चित्रकार कमल किशोर जोशी ने बीकानेर का नाम कला के क्षेत्र में दुनिया भर में पहुचाया है हाल ही में नई दिल्ली में जी-20 प्रोग्राम में दुनिया के लगभग 35 देश के प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें माननीय प्रधानमंत्री भी मौजूद थे । बीकानेर के चित्रकार किशोर जोशी ने प्रयास वेलफेयर सोसाइटी और जय भैरव संस्थान के बैनर तले स्टाल में जब बीकानेर की उस्ता कला को लगाया तो 35देशों के प्रतिनिधियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी लाइव डेमो देखा ओर एक मिनट तक बातचीत की ओर इस कला की बारीकियों को जाना।जोशी बीकानेर के रबड़ी किंग मनका महाराज का पोता है और मोहता चौक में घर है।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
👇👇👇👇👇👇👇