google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

गंदगी और पीने के पानी की कमी से परेशान क्षेत्र के लोग

THE BIKANER NEWS. नवर्निवित डीग जिले क्षेत्र के कुम्हेर तहसील के पला पंचायत के सितारा और चक सितारा गाव मे भरपुर अव्यवस्थाए है। यहां सितारा मे मुख्य मार्ग खजरा पर गड्डे और जलभराव रहता है ।जिस से आने जाने वालो को बहुत पररशानी का सामना करना पड़ता है।आए दिन बच्चे और बड़े इन गड्डो मे गिरते है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी इन्ही गड्डो से होकर गुजरना पड़ता है। साथ ही गाँव मे पीने के पानी की अत्यधिक परेशानी है जिससे यहाँ के लोगो को प्रयाप्त पीने का पानी नही मिल पाता है। चक सितारा मे मुख्य मार्ग खंजरा पोखर की दीवार पोखर मे गिर गई इसके कारण भी राहगीरों को परेशानी होती है।

Back to top button