google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

मोहता सराय मे दुल्हे और बारातियों के साथ हुई मारपीट

THE BIKANER NEWS जोधपुर से बीकानेर पहुंची बारात पर हमला करने कामामला सामने आया है। घटना बीतीरात को गुलजार बस्तीमोहता सराय की है। इस हमले में दुल्हे व कुछ बारातियोंको चोंटे आई। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को दुल्हनव दूल्हे पक्ष के लोगों को एसपी कार्यालय के सामने विरोधप्रदर्शन करते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफएफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।दुल्हन के भाई ने बताया कि बीतीरात को उसकी बहन कीशादी थी, जिसकी बारात जोधपुर से आई थी। बारात जबनिकाह के लिए मोहता सराय स्थित आरके पैलेस परपहुंची तो कुछ लोगों ने बारात पर हमला कर दिया। दुल्हेके साथ मारपीट की गई। साथ ही अन्य बारातियों के साथभी मारपीट गई, जिनको गंभीर चोटें आई। हमलवारों नेबारात में आई महिलाओं के साथ बदतमीजी व धक्का-मुक्की की। जिससे महिलाओं की लज्जा भंग हुई। दुल्हनके भाई ने बताया कि इस घटना से पूरे मौहल्ले में दशहतका माहौल है और आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे है कितुम लोगों को जान से मारेंगे। दुल्हन के भाई ने बताया किएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्धमुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Back to top button