google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

गीता जयंती पर श्री बड़ा गोपाल जी मंदिर में पंचामृत अभिषेक, केसर स्नान,फूलों का विशेष श्रृंगार का आयोजन किराड़ू परिवार के सानिध्य में संपन्न

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- आज गीता जयंती और एकादशी महात्मय के पावन पुण्य अवसर पर स्थानीय दम्मानियों के चौक स्थित श्री बड़ा गोपाल मंदिर में श्री गोपाल लाल प्यारे व राधा रानी का पंचामृत अभिषेक, केसर स्नान, शुद्धोदक स्नान के बाद फूलों का विशेष श्रृंगार व सजावट की गई। आज का यह विशेष अभिषेक और श्रृंगार पंडित पीरूदान किराडू परिवार के श्री घनश्याम दास किराडू “बिड़ला साब”- श्रीमती सुशीला देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री कीकाणी व्यास पंचायती संपति ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा श्री घनश्याम दास किराडू, किशन किराडू “मुकेश”, शिव कुमार किराडू और जगदीश किराडू का साफा, शॉल और मंदिर दर्शन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। किराडू परिवार से गोपाल किराडू, सुधा, उमा, शारदा, विजय लक्ष्मी, सीमा हर्ष, श्यामा, ज्योति, वरिष्ठ विधि अधिकारी चंद्रशेखर व्यास, विरम देव रंगा सहित अनेक परिवारजन उपस्थित रहे। सभी भक्तो को पंचामृत व प्रसाद वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण दास व्यास, मांगीलाल जी, ब्रजेश्वर व्यास, गोपाल व्यास “काला महाराज”, नरेंद्र कल्ला, इंद्र कुमार व्यास, शिव कुमार व्यास, गणेश व्यास एवम श्याम व्यास ने अभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उपस्थित श्रीगोपाल भक्तों का आभार प्रकट किया।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/IEyhLkmuqQ77K4yeIGbCnV

Back to top button