breaking newsधर्मबीकानेर
गुरुकृपा माध्यमिक विधा निकेतन में किया दीपक का वितरण

22जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुरे देश में धार्मिक आयोजन हो रहे है l इसी तरह गुरुकृपा माध्यमिक विधा निकेतन में भी धार्मिक आयोजन रखा गया l शाला की प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी व्यास ने बताया कि शाला परिवार की तरफ सभी को निशुल्क दीपक व बाटी वितरण किया सभी गया lसाथ ही विद्यर्थियों ओर अभिभावकों को घर घर दीप प्रज्वलन का संदेश दिया l शाला सचिव लक्ष्मण व्यास ने कहा कि हमें इस आयोजन को दिवाली की तरह धूमधाम से मनाना है l