google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
दुनियादेशमनोरंजन

गूगल ने पेश किया AI टूल Google Vids, आपके लिखते ही ‘जादू’ की तरह बनेगा वीडियो

OpenAI के ChatGPT लॉन्च करने के बाद से ही गूगल, इस कंपनी को टक्कर देने में लगा हुआ है. OpenAI और Google दोनों ही ब्रांड्स AI की रेस में आगे निकलने के लिए नए-नए प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही OpenAI ने Sora का ऐलान किया था, जो टेक्स्ट टू वीडियो जनरेटिव ऐप्लिकेशन है.

हालांकि, ये ऐप्लिकेशन अभी चुनिंदा क्रिएटर्स को दिया गया है और सभी के लिए साल के अंत तक आएगा. वहीं दूसरी तरफ गूगल ने भी अपना टेक्स्ट टू वीडियो जनरेटिव ऐप्लिकेशन पेश कर दिया है. ब्रांड ने वीडियो जनरेटिव टूल Google Vids को पेश किया है, जिसका सीधा मुकाबला OpenAI Sora से होगा.

क्या है Google का नया ऐप?
इस ऐप्लिकेशन को लेकर कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है. Google ने लिखा है कि ये उनका नया वर्कस्पेस ऐप है, जिसकी मदद से यूजर्स AI का इस्तेमाल करके वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. यूजर्स दिए हुए टेम्पलेट्स में चुन सकते हैं या फिर अपनी सुविधा के मुताबिक फ्रेश ड्राफ्ट टेक्स्ट के जरिए क्रिएट कर सकते हैं.

Google की बड़ी तैयारी, भारत में ला रहा ऐसा AI

इसके बाद यूजर्स वीडियो को एडिट कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स वीडियो में अपना वॉयस ओवर भी जोड़ सकते हैं या फिर पहले से मौजूद किसी प्रीसेट को चुन सकते हैं. Google Vids की बात करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘इसका इस्तेमाल करके एक स्टोरीबोर्ड तैयार किया जा सकता है, जिसे आप आसानी से एडिट कर सकते हैं.’

कब होगा लॉन्च?
हालांकि, वीडियो जनरेशन टूल अभी रिलीज नहीं हुआ है. कंपनी इसे जून में रिलीज करेगी. बता दें कि मई में गूगल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O का आयोजन हो रहा है. ये इवेंट 14 मई को होगा. उम्मीद है कि इस इवेंट में हमें Google Vids की झलक भी देखने को मिल सकती है.

Back to top button