गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से व्यापारी से मांगे 5 लाख रुपये, नही देने पर जान से मारने की धमकी,पुलिस जुटी जांच में

THE BIKANER NEWS:-: झुंझनूं के मुकुंदगढ़ कस्बे के एक ज्वैलर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। व्यापारी को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजकर पांच लाख रुपए मांगे गए हैं। नाहरसिघानी निवासी व मुकुंदगढ़ मंडी में लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम के मालिक रविन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इसमें बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे उसके पास व्हाट्सएप कॉल आया। फोन उठाने पर कॉल करने वाले ने कहा कि मैसेज पढ़ा नहीं जाता क्या…। इतना कहकर उसने फोन रख दिया। इस पर मैसेज पढ़ा तो उसमें लिखा था कि तीन दिन में 5 लाख रुपए जमा करवाओ, वरना व्यापार आगे नहीं चलाने देंगे…गोली मार देंगे। मैसेज में एसबीआई बैंक का खाता नंबर भी लिखा हुआ था। व्यापारी ने वापस कॉल लगाया तो सामने से 007 लिखा हुआ मैसेज आया।
व्हाट्सएप कॉल पर धमकी
इसके बाद दिनांक 11 दिसंबर को दोपहर में फिर व्हाट्सएप कॉल आया। इस बार हाल चाल व व्यापार के बारे पूछने के बाद कहा कि मैं सुमित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं। उसके बाद शाम को 5 बजकर 53 मिनट पर फिर से व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी गई कि बात पर गौर किया या नहीं…। कॉलर ने धमकी दी कि कल शाम तक 5 लाख रुपए देने हैं। रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।