breaking newsबीकानेरहादसा
गैस टैंकर और कार की टक्कर में एक की मौत 4 घायल,पीबीएम में भर्ती

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में गैस टैंकर और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर तहसील के एनएच 62 हरियासर से आगे बालाजी होटल के पास गैस टैंकर और स्विफ्ट डिजायर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टोल एंबुलेंस चालक अजय बिश्नोई ने बताया कि इस सड़क हादसे में कार सवार अंकुश की मौत हो गई वही अन्य चार घायल हो गए। सभी घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है।