
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो देखने के लिए एक और जहां पूरा बीकानेर उमड़ पड़ा वही दूसरी तरफ पुलिस प्रसासन पूरी तरह व्यवस्थाओं को देखने मे लगा था। रोड शो के कारण गलियों को बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से लोग चार घँटे तक भटकते रहे। जस्सूसर गेट पर बन्द करवाई दुकाने लेकिन लगभग पूरा बाजार खुला था। वही कल दिन भर एम एम ग्रांउड के पास राम मंदिर के आगे एक पीपल के पेड़ की टहनियां जो सड़क के ऊपर तक आई हुई थी उनको काटा गया जिसकी चर्चा दिन भर शहर में होती रही और शोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होते रहे।लोग कहते दिखे की जो लोग धर्म और सनातन की बात करते है उन्होंने ही हिंदुओ की भावनाओ को ठेस पहुचाई। गोकुल सर्किल भाजपा कार्यलय के पास भीड़ की वजह से बार बार वहां लगें बेटिकट टूट रहे थे जिनको कर्मचारी ठीक करते नजर आये।कुछ जगह पर तो पुलिसवालो को उन लकड़ी के पिलरों को सहारा देकर खड़ा रहना पड़ा ।एक जगह पिलर टूटने से पुलिस को जमीन पर लाठी भांज कर जनता को पीछे करना पड़ा। मोदी का रोड़ शो गोकुल सर्किल पर जब पहुचा तो वहां एक छत पर कोंग्रेस के झंडे लगे थे और कुछ कोंग्रेस समर्थक भी खड़े थे उन झंडों को उतारने के लिए पुलिस पहुची तो वहा मौजूद लोगों ने झंडा लगाने की अनुमति बताई उसके बाद पुलिस मानी लेकिन इसके बीच जब मोदी वहां पहुचे तो बीड़ी कल्ला जिंदाबाद के नारे लगने लगे।एक बारंगी गोकुल सर्किल माहौल में गर्मी दिखाई दी कुछ लोग झंडे उतारने की बात पर आक्रोशित भी दिखे।गोकुल सर्किल पर बने घरो की छतों पर महिलाएं जब मोदी को देखने के लिए पहुच रही थी तो मस्ती मजाक मे ये भी सुनने को मिला की ऊपर जाने से पहले आपको संकल्प लेना होगा की आप कोंग्रेस को वोट करेगे। रोड शो की खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम सड़क पर उतरे तो लोगो ने उनको कंधों पर उठाकर घुमाया।