गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़े युवको की बीकानेर में तलाश,गोदारा के 75 गुर्गों से कर चुकी है पुलिस पूछताछ

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के.बाद बीकानेर पुलिस सक्रिय हो गई
है। हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला₹गेंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरनसर का रहने वाला है, ऐसे में.उससे जुड़े बदमाशों के साथ पुलिस
सख्ती से पेश आ रही है। यहां तक.कि पुलिस रोहित के पारिवारिक.सदस्यों के संपर्क में भी है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रोहित गोदारा की गैंग में.थोड़ा बहुत संपर्क रखने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। रोहित गोदारा और उससे जुड़े बदमाशों का एक रिकार्ड पुलिस ने तैयार कर रखा है ।.इसमें अधिकांश बदमाशों को हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जेल तक पहुंचा दिया था। इसके
बाद भी जो बाहर रह गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ से जेल.के अंदर भी पड़ताल हो रही है। अब तक जिन 75 जनों से पूछताछ की
गई है, उनसे हुई बातचीत का ब्यौरा.पुलिस ने नहीं दिया है।
हत्याकांड में शामिल युवकों की
तलाश
हत्याकांड से जुड़े युवकों की बीकानेर में भी सरगर्मी से तलाश की जा रही.है।.रोहित गोदारा के लूणकरनसर.स्थित कपूरीसर गांव तक पुलिस
पहुंच गई है। रोहित के परिजनों से भी.पुलिस बातचीत कर रही है। पुलिस.अधीक्षक तेजस्वनी ने बताया कि.बीकानेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की.गई है। शहर, कस्बे और गांव तक.पहुंच रहे लोगों की पूरी स्केनिंग की.जा रही है। वाहनों की पड़ताल की जा.रही है। अब तक पुलिस को कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है। पहले दिन से नाकाबंदी
हत्याकांड में रोहित गोदारा के शामिल
होने की जानकारी मिलने के बाद से .बीकानेर में पुलिस सक्रिय है। जिले.में प्रवेश वाले सभी रास्तों पर हत्या.के दिन ही नाकेबंदी शुरू हो गई,
जो अब तक जारी है। गांवों में खास.नजर रखी जा रही है। आमतौर पर.अपराधी बीकानेर के मरुस्थलीय क्षेत्रों.में जाकर छिप जाते हैं।
जेल में भी पूछताछ.बीकानेर पुलिस ने जेल में बंद.बदमाशों से भी पूछताछ की है। जिन
बदमाशों को पुलिस ने पिछले दिनों₹पकड़ा था, उनसे पूछताछ करने के.लिए पुलिस जेल पहुंच रही है। उनसे.कौन-कौन मिलने पहुंचा है, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।