google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

गोदारा को मिला रक्त सेवक गौरव अवॉर्ड 2024

THE BIKANER NEWS:- रक्तवीर जीवनदातासेवा समिति के सदस्य छट्टासर के रक्तवीर राजेश गोदारा को जय हिंद सामाजिक संस्था ने रक्तसेवक गौरव अवार्ड 2024 से सम्मानित किया है। समाजसेवा के साथ युवा रक्तवीर राजेश गोदारा जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने में अग्रणी भूमिका निभाते है तथा लोग इन्हें इसके लिए रक्तवीर के नाम से भी पुकारते है। इसके लिए जय हिंद सामाजिक संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा ने रक्तवीर राजेश गोदारा को रक्तसेवक गौरव अवॉर्ड 2024 देकर सम्मानित किया और इनके निस्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा की ।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb

Back to top button