google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

गोपाल जी मंदिर में महिला शक्ति ने लगाया छप्पन भोग

THE BIKANER NEWS नापासर। गोपाल जी के मंदिर में अधिक मास के शुभ अवसर पर हो रहे मासिक अखंड हरिकीर्तन में महिला व पुरुष बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसमें दोपहर 11:00 से शाम के 5:00 बजे तक तीन पारी महिलाओं की है।एवं 18 घंटे पुरुषों की पारियां या। इस अखंड कीर्तन में महिला व पुरुष हरि कीर्तन वह नृत्य से प्रभु को रिझा रहे है। यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से “कीर्तन मंडली गोपाल जी मंदिर” के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मंडली में मेघराज जी सोनी,द्वारका प्रसाद जी मूंदड़ा, जुगल किशोर राठी, रामस्वरूप जी मूंदड़ा,मूलचंद जी मूंदड़ा, शिवरतन राठी,उज्जवल मूंदड़ा (मनीष), किशन मोहता, रिगतमल जोशी, किशन सोनी, सोनू सोमानी, मुरली मनोहर मोहता, राघव झंवर, राजेश लाहोटी, टोनी नाई, महावीर पारीक, अर्जुन सिंह,मोहन लाल ज्यानी,अरुण मूंदड़ा,सुमेर लड्ढा,द्वारा कार्यभार संभाला जा रहा है। इस आयोजन में महिलाओं का भरपूर सहयोग है ।आयोजको ने बताया कि इस कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी रखा गया है। जिसका दिन में समय के अनुसार लिंक सब को भेजा जा रहा है जिससे प्रवासी भी दूर बैठे इस कीर्तन का लाभ ले रहे है। आज कीर्तन में महादेव जी मूंदड़ा, हरि शंकर जी सोनी दिल्ली, अहमदाबाद से विशेष कीर्तन के लिए आए हैं वह प्रभु के संग फूलो की होली के साथ कीर्तन करेंगे।
आज महिला मंडल द्वारा छप्पन भोग का प्रभु को भोग लगाया ।

Back to top button