breaking newsराजनीतिराजस्थान
पुर्व विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

THE BIKANER NEWS. बाड़मेर. बीते कई दिनों से बाड़मेर के पूर्व विधायक अमीन खान कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। कांग्रेस को यह डर सता रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कहीं इसका बुरा असर न हो जाए। अब इसी बीच अमीन खान को सोशल मीडिया पर मारने की धमकी दी गई है। फेक आईडी से फेसबुक पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं 26 जून से पहले काम तमाम करने की बात भी कही गई। इस बात की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद बवाल मच गया। उधर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने धोरीमन्ना से आरोपी को दस्तयाब किया। फिलहाल जान से मारने की धमकी क्यों दी जा रही है इसका पता नहीं चल पाया है।