
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 22 जून:-भयंकर गर्मी में अगर पीने का साफ पानी ना मिले तो क्या हालत होती है इसका अंदाजा जिस पर बीते वही लगा सकता है।बीकानेर की गली नंबर 8 धोबी तलाई, हरियाणा होटल के पीछे, गंगाशहर रोड पर पिछले 7 दिनों से सीवरेज का गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा है, जिसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। मोहल्लेवासी परेशान हो रहे है, गंदे पानी से बीमार हो रहे है। पानी की पाइप लाइन भी टूटी पड़ी है जिससे सारी जगह पानी फैल रहा है। लोग मजबूर है टैंकरों से पानी डलवाने को।