breaking newsबीकानेरहादसा
घर की बालकानी में टहल रहे व्यक्ति की गिरने से मौत

THE BIKANER NEWS.मकान छत की बालकनी से गिरने से 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन की है। जहां विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल अपने मकान की छत पर टहल रहे थे कि अचानक चक्कर आने से मकान छत की बालकनी से नीचे गली में घर के रेंप पर गिर गये। जिनको परिजन पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर लेकर गये, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र नरेन्द्र कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।