google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

चार दिनों से लापता हैं 70 वर्षीय नारायणराम

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 7 अप्रेल, गंगाशहर के चौपड़ाबाड़ी निवासी करीब 70 वर्षीय नारायणराम कुम्हार (खुडिय़ा गांव-सिंधु) विगत चार दिनों से लापता हैं। नारायणराम कुम्हार के बेटे मुल्तान ने गंगाशहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुल्तान ने बताया कि गुरुवार सुबह कारीगर दिहाड़ी हेतु देशनोक काम पर गए हुए थे। दिनभर वहां काम भी किया और शाम को बस से गंगाशहर आए लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। आसपास ढूंढा गया लेकिन आज तक नहीं मिले हैं। सीसी टीवी फुटेज चैक करने पर नारायणराम की लास्ट लोकेशन शाम 6:34 बजे चाँदमल बाग क्षेत्र बताई जा रही है। परिवादी ने गुहार लगाई है कि यदि किसी को नारायणराम दिखाई दे अथवा कोई जानकारी हो तो 6378262547पर सम्पर्क करें।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Fwf7MHv97RBKmJbdLFKCSC

Back to top button