google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

घर बंद कर के परिवार गया बीकानेर से बाहर, चोरो ने ताला तोड़ नगदी और जेवरात किये पार:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, सर्द रातों में चोर बना रहे है बंद घरो को निशाना हर दिन होती शहर में चोरियां ताज़ा मामला जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की पवनपूरी का है। परिवादी मनीष शर्मा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 23 तारीख को अपने निवास E 33 पवनपूरी पर ताला लगाकर श्रीगंगानगर गया था। कल सुबह मेरे घर के आगे से परिचित निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे है। तब उन्होंने मुझे सूचना दी। मेने अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 50-60 हजार रुपये दो सोने के कड़े,दो चेन,तीन अंगूठी और अन्य सामान गायब था।  साथ ही घर मे खड़ी बाइक को भी निकाल ले गए लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई तो घर के बाहर छोड़ कर चले गए। सारी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमे दिखाई दे रहा है कि दो अज्ञात बाइक सवार आये और इस वारदात को अंजाम दिया है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियो की पहचान में जुटी है। हालांकि उन दोनों ने मुह को ढक रखा था।
देखे विडियो👇👇

https://www.facebook.com/share/v/1AYkpaix2C/?mibextid=oFDknk

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD

Back to top button