breaking newsखेलदेश
क्रिकेट:-इस बड़े भारतीय खिलाड़ी को हुआ डेंगू,ऑस्टेलिया के खिलाफ खेलने पर संशय

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. चेन्नई में होने वाले मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. लेकिन मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम के ओपनर बैटर शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका कंगारू टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल है. टीम मैनेजमेंट गिल पर नजर बनाए हुए है और शुक्रवार को एक और टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. गिल यदि यह मैच नहीं खेलते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. कंगारू टीम भी चोट से जूझ रही है. ऑलराउंडर मार्कस स्टाेइनिस हैमस्ट्रिंग के चलते भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.