breaking newsबीकानेरहादसा
चलती बस में चढ़ने के प्रयास में बिजली विभाग कर्मचारी घायल,पीबीएम में भर्ती

THE BIKANER NEWS. सरदारशहर रोड पर एक युवक ने बीकानेर की ओर जाने वाली बस को रूकने का इशारा किया और बस के धीरे होने पर चढ़ने का प्रयास किया। युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। बस के पीछे के टायर के नीचे उसका पैर आ गया। घायल युवक को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। और यहां से युवक 43 वर्षीय राजेश पुत्र रूपचंद धानका निवासी बाधवादी, नीक का थाना को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। राजेश श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग में सेवारत है।