google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

चाइनीज माँझे से घायल हुवे व्यास जी,कोई भी चाइनीज माँझे का उपयोग करे तो उस का विरोध करो,ऐसी तस्वीर फिर कही देखने को ना मिले

THE BIKANER NEWS:-जैसे जैसे आखाबीज नजदीक आरही है पतंगबाज भी बड़े उत्साह से पतंगबाजी कर रहे है।लेकिन इस पर्व में कुछ लोग ऐसे भी है जिनको किसी की तकलीफ से कोई फर्क नही पड़ता। चाइनीज मांझा प्रतिबंध है फिर भी दुकानदार चोरी से इसे बेच भी रहे है और लोग खरीद भी रहे है।कल की घटना में श्री रमाकांत व्यास चौखुटी पुलिये से जा रहे थे और अचानक उनके ऊपर मांझा आ गया।जिस से उसके नाक में टाँके आये है।गतिमन ये रही कि उन्होंने अपने हाथ से चाइनीज माँझे को गले तक आने से रोक लिया।और तुरन्त अस्पताल जाकर इलाज करवाया।फिलहाल उनकी तबियत ठीक है।आप सभी से निवेदन है चाइनीज मांझा ना खरीदे और ना उड़ाए।नही तो हो सकता है ऐसी तस्वीर हम सब के घरों में भी देखने को मिले।

Back to top button